Lalit Sati wrote:
मैं उन अनुवादक साथियों से आग्रह करना चाहूँगा, जो लंबे समय तक इस अनुवाद व्यवसाय में रहने के इच्छुक नहीं हैं या शीघ्रताशीघ्र ढेर सारा काम पा लेना चाहते हैं कि भैया या बहिन जी, यहाँ अनुवाद से कमा कर घर चलाने वाले ढेरों लोग हैं, क्यों आप रेट ख़राब करते हो? विदेशी एजेंसियों से 6 सेंट से कम पर और हिंदुस्तानी एजेंसियों से 1 रुपये से कम पर काम करने के लिए राजी होकर आपको कुछ समय काम भले मिल जाए, लेकिन आप आगे के लिए रेट ख़राब कर दोगे। कम रेट पर काम करना न केवल अपने आत्मसम्मान के साथ समझौता है, बल्कि अपने समुदाय के हितों पर भी कुठाराघात है।
आपने जो रेट सुझाई है (6 सेंट और 1 रुपया प्रति शब्द) इस पर किसी का घर चल सकता है, इसमें मुझे संदेह है। 1 रुपए के संबंध में तो पूरा निश्चय है कि नहीं चल सकता।
विदेशी एजेंसियाँ आराम से 10 से 12 सेंट तक दे देती हैं, और कई तो इससे कम रेंट लेने वाले अनुवादकों को शंका की दृष्टि से देखती हैं, कि वे पेशेवर हैं भी कि नहीं।
मैंने ऐसे कई एजेंसियों के लिए काम किया है जिन्होंने 15 सेंट तक की रेट खुशी-खुशी स्वीकार कर ली है और वे मुझे निरंतर काम दे भी रहे हैं। इससे आप समझ सकते हैं कि विदेशी एजेंसियों से क्या रेट पाना संभव है, और 6 या 4 सेंट पर काम स्वीकार करके हम अपना कितना आर्थिक नुकसान करा रहे हैं।
रही देशी ऐजेंसियों की बात, तो वे स्वयं इन रेटों पर (यानी 15 सेंट या अधिक) पर विदेशी एजेंसियों से काम प्राप्त करती हैं और अनुवादकों को 1 रुपया (यानी 1 सेंट के बराबर) देकर बाकी 14 सेंट यानी 99 प्रतिशत स्वयं डकार जाती हैं। यही उनका बिज़नेस मॉडल है।
ऐसे में अनुवादकों को चाहिए कि वे इन भारतीय बिचौलियों से काम न प्राप्त करके सीधे विदेशी एजेंसियों से काम प्राप्त करें। यह बहुत मुश्किल भी नहीं है। यदि आप अच्छे अनुवादक हैं और अनुभवी हैं, तो आप ऐसा आसानी से कर सकते हैं। तब आपकी रेट 6 सेंट या 1 रुपया न रहकर 10-12 सेंट प्रति शब्द हो सकती है, और आप अभी जो कमा रहे हैं उससे दुगना कमाने लगेंगे।
इतना ही नहीं आप स्किल-अपग्रडेशन के लिए भी पैसा निकाल पाएँगे - जैसे नए सॉफ़्टवेयर या हार्डवेयर खरीदना, ट्रेनिंग प्राप्त करना, अनुवाद साइटों की सदस्यता लेना, रेफेरेन्स पुस्तकें खरीदना आदि। इन सबसे आपकी क्षमता बढ़ेगी और आप अधिक कुशल अनुवादक बनेंगे, जिससे आपको अधिक काम भी मिलने लगेगा।
इसके बजाए यदि आप 1 रुपए पर काम करते रहेंगे, तो दिन-रात कलम घिसते ही रहेंगे और मुश्किल से 30-40 हज़ार महीने कमा पाएँगे। निश्चय ही आजकल की महँगाई में कोई भी इतने पर इज्जत के साथ नहीं जी सकता है।
ये दरें केवल वे ले सकते हैं जो कहीं और नौकरी करते है या जिन्हें कहीं और से पैसा आता है और जो केवल अनुवाद से प्राप्त कमाई पर निर्भर नहीं हैं। या, कह लीजिए कि केवल अपेशेवर अनुवादक या शौकिया अनुवादक इन दरों पर काम कर सकते हैं।
[Edited at 2014-12-05 01:24 GMT]